काशीपुर : सीएए के समर्थन में कार रैली के रूप में सभा स्थल पर पहुंचे सासंद अजय भट्ट
January 10, 2020297 Views
काशीपुर । नगर में आज सासंद अजय भट्ट ने सीएए के समर्थन में प्रशासन की रोक के बावजूद रामनगर रोड पर जीना जमाटो से लेकर चीमा चौराहा से कटोराताल रोड होते हुये माता मंदिर रोड और जेल रोड से मुख्य चौराहे से रामलीला मैदान तक सांकेतिक कार रैली निकाली। बाद में सासंद अजय भट्ट रामलीला मैदान पहुंचे जहाँ वह सीएए के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे हैं।
हालांकि भाजपा सूत्रों ने इस रैली बताने से इंकार किया। वहीं सासंद का काफिला चीमा चौराहे से सीधे रामलीला मैदान जाने के बजाय शहर में घूमते हुए रामलीला मैदान पहुंचा।