काशीपुर । डाक्टर लाइन स्थित कपड़ो की सेल की दुकान में आग लगने से हजारों के कपड़े जल गये।
आग सायं 5.45पर लगी। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है। मौके पर काफी लोगों की भीड़ लग गई। सभी लोग आग बुझाने के प्रयास में लग गये। आग से कितनी क्षति हुई ये अभी पता नहीं लग पाया।