नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के सवाल पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में लोकतंत्र है। कोई भी अपने विचार व्यक्त कर सकता है। चाहे वह कलाकार हो या कोई अन्य। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस मामले में पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मैं भाजपा का मंत्री भी हूँ और प्रवक्ता भी और मैं यह बात कह रहा हूं। बता दें कि गत रविवार को जेएनयू गई दीपिका पादुकोण को लेकर देश में उनका विरोध किया जा रहा है। उनकी आने वाली फिल्म छपाक के बायकाट की बात कही जा रही है। प्रकाश जावड़ेकर के इस बयान का मतलब है कि भाजपा खुद को दीपिका की फिल्म के बायकाट से अलग कर रही है।
हालांकि भाजपा के ही एक नेता ने इस मुद्दे पर दीपिका की फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की है।