काशीपुर । भारती नवचेतना सांस्कृतिक समिति द्वारा नववर्ष के मौके पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संगम का आयोजन आगामी 12 जनवरी को संस्कृति ग्रीन्स में किया जायेगा।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा महापौर श्रीमती ऊषा चौधरी मुख्य अतिथि तथा पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम का संयोजक विकल्प गुड़िया को बनाया गया है। समिति के अध्यक्ष अपूर्व मेहरोत्रा ने यह जानकारी दी। इससे पूर्व वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा को भारती नवचेतना सांस्कृतिक समिति का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।