@विनोद भगत
काशीपुर । नगर में एएसपी, सी ओ और कोतवाल के होने के बावजूद कुमाऊँ के उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी को आख़िरकार कोतवाली के शौचालय का निरीक्षण कर उसकी जर्जर हालत को सुधारने का निर्देश देना पड़ा। दरअसल आज काशीपुर में थाना दिवस था। डीआईजी जनता की समस्याएं सुनते उससे पहले उन्हें कोतवाली की इस समस्या के निदान से दो चार होना पड़ा।
आपको बता दें कि एक सप्ताह पूर्व शब्द दूत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। लेकिन इसके बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस खबर को गंभीरता से नहीं लिया। परिणामस्वरूप डीआईजी स्तरके एक अधिकारी को काशीपुर कोतवाली की इस समस्या पर निर्देश देना पड़ा। आज डीआईजी ने शौचालय में गंदगी और टूटे दरवाजे देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तत्काल इसे सुधारने के निर्देश दिए।