एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 59 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी पिछले चुनाव से आप को 8 पार्टी का नुकसान होता दिख रहा है। 2015 में हुए पिछले चुनाव में आप को 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसके अलावा बीजेपी को 8 सीटें मिलती दिख रही हैं और कांग्रेस को तीन सीटें मिलती दिख रही है।
एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में सबसे पहले वोट शेयर का आंकड़ा आ गया है। 2020 चुनावों में आम आदमी पार्टी को 53 फीसदी और बीजेपी को 26 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। इसके अलावा कांग्रेस को 5 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है और अन्य के खाते में 16 फीसदी वोट शेयर जा सकते हैं।