नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आज शाम घुसे कुछ नकाबपोश लोगों ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। बदमाशों की वजह से वहाँ अफरा-तफरी मच गई। आइशी ने कहा- नकाब पहनकर आए बदमाशों ने मुझ पर हमला किया। उन्होंने मुझे बुरी तरह पीटा।
कैंपस में मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें नकाब पहने लोग छात्र संघ अध्यक्ष और छात्रों पर हमला करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान प्रदर्शनकारी यह कहते सुने जा सकते हैं कि कौन हो तुम लोग? किसे डराना चाह रहे हो?