Breaking News

पाक में ननकाना साहिब में हमले पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा आक्रोशित, कल प्रदेश भर ज्ञापन देंगे

काशीपुर ।   पाकिस्तान में सिक्खों के पवित्र स्थान श्री ननकाना साहिब में अल्पसंख्यक सिखों पर किए गए हमले को लेकर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने कड़ा आक्रोश जताया है।  उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने  इस कांड की तीव्र भर्त्सना की है। पाकिस्तान में एक पंजाबी बेटी को जबरन उठा कर उसे व उसके परिवार को धमका कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने व विरोध करने पर ननकाना साहिब में रहने वाले बहुसंख्यकों द्वारा पवित्र गुरुद्वारे पर पत्थरबाज़ी करते हुए गुरुद्वारे में पहुँची संगत को पीड़ित करने के साथ साथ जलसा निकाल कर पवित्र ननकाना साहिब का नाम बदलने की माँग उठाते हुए वहाँ रह रहे अल्पसंख्यक समाज को डरा ने की कार्यवाही की घोर भर्त्सना व निंदा करते हे। 

पाकिस्तान सरकार के अल्पसंख्यक पंजाबी सिखों की सुरक्षा न करने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा मान्य प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को भेजे गये एक ज्ञापन में इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए पाकिस्तान को शीघ्र इस पर कार्यवाही करते हुए उनको सुरक्षा प्रदान करने व इस घटना के प्रति पाकिस्तान द्वारा खेद व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह की दोबारा घटना ना होने का आश्वासन देने व पुनः होने पर कठोर कार्यवाही किये जाने की धमकी देने का अनुरोध किया हे।

राजीव घई ने सीएए का समर्थन करने का आह्वानकहे क्यों कहा कि इसी तरह की घटनाओं की ही वजह से पड़ै़ोसी देश में बसे हिंदू सिख आदि अल्पसंख्यक पीढ़ित हो कर देश में पहुँचे हैं। उन्हें “नागरिकता  संशोधन कानून ” के माध्यम से  दिया जाना अत्यंत आवश्यक है । देश विरोधी राजनीति करने वाले इस का दुष्प्रचार करके देश में आपसी भाईचारे को ख़राब कर रहे।

उन्होंने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा की प्रदेश भर की समस्त इकाइयाँ  05 जनवरी 2020 को ननकाना साहिब में हुई घटना के विरोध में ज्ञापन देग़ी व समस्त बुद्धिजीवियों का आवहन करेगी की नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूकता पैदा करे जिससे देश में भाईचारे पर पढ़ रहे फ़र्क को रोका जा सके।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-