
शामली । भजन गायक अजय पाठक व उनके परिवार के 3 सदस्यों की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। भजन गायक का शिष्य हिमांशु सैनी निकला हत्यारा। हत्या के पीछे रूपयों का लेन देन सामने आया है। बताया जाता है कि हत्या वाली रात हिमांशु सैनी घर पर ही था। पहले सब लोगों ने खाना खाया और फिर एक एक कर सबको मार डाला।
बता दें कि हत्या की वारदात के बाद भजन गायक अजय पाठक के लापता पुत्र भगवत की लाश भी पानीपत के पास से बरामद हो गई। मामले की विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal