काशीपुर । ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी के नाम से कल 30 दिसंबर को स्कूलों के अवकाश का फर्जी आदेश जारी कर दिया गया।
बता दें कि इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड के दौरान अक्सर जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया जाता है। इसी क्रम में किसी शरारती तत्व ने सोशल मीडिया पर 30 दिसंबर की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया। आदेश में तारीख और कक्षा में बड़ी चालाकी से परिवर्तन कर दिया गया।
बाद मे जिला प्रशासन के संज्ञान में मामला आने पर हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने इस मामले में वरििष्ठ पुुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं।