काशीपुर । पूरे देश में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत शौचालय बनाये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री से लेकर तमाम बड़े बड़े सेलिब्रिटी शौचालय निर्माण को प्रेरित कर रहे हैं। भारी भरकम बजट शौचालय के लिए जारी किया जा रहा है। पर इसके विपरीत काशीपुर कोतवाली में एल आई यू आफिस के शौचालय की स्थिति इस सारी कवायद को मुंह चिढ़ा रहा है।
शौचालय के टूटे दरवाजे अपनी दास्तान बयान कर रहे हैं। यही नहीं चोक होने की वजह से वहाँ गंदगी फैली हुई है। कर्मियों को मजबूरन उनका उपयोग करना पड़ रहा है। पुलिस विभाग द्वारा शौचालय की बेहाल व्यवस्था के लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं है। शौचालय की स्थिति देखकर तो ऐसा ही लगता है। अलबत्ता पानी की यहां कोई कमी नहीं है। वहीं स्नानगृह की कोई व्यवस्था न होने के कारण कर्मियों को इस भीषण ठंड में खुले में नहाना पड़ता है। नगर की कानून व्यवस्था सुधारने का जिम्मा जिनके ऊपर है उनकी अपनी व्यवस्था को कौन सुधरेगा।