काशीपुर । पूर्व में काशीपुर में सी ओ के पद पर तैनात राजेश भट्ट के एएसपी के रूप में आने से यहाँ हड़कंप मचा हुआ है। वैसे तो तबादले एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन नये एएसपी राजेश भट्ट की सख्त कार्यप्रणाली को देखते हुए विभाग के सुस्त और लापरवाह पुलिस कर्मियों में बेचैनी है।
निवर्तमान एएसपी डा जगदीश चन्द्र जहाँ अपने सरल और सौम्य व्यवहार के चलते विभाग में मृदु अधिकारी के रूप में जाने जाते रहे और विभागीय जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के लिये सब लोगों के चहेते बने। इसके विपरीत नये एएसपी राजेश भट्ट व्यक्तिगत व्यवहार में तो सरल सौम्य हैं पर लापरवाह और सुस्त खासतौर भ्रष्ट कर्मियों के लिए वह उतने ही सख्त हैं।
एएसपी राजेश भट्ट की खासियत यह है कि वह सादे वेश में चौकियों और आम स्थानों पर निकल जाते हैं। जिससे कि लापरवाह पुलिस कर्मियों को अब और अधिक चौकन्ना रहना पड़ेगा। इसके अलावा राजेश भट्ट के आने से अपराधिक और असामाजिक तत्वों, तथाकथित छुटभैये व फर्जी समाजसेवी रूपी दलालों पर अंकुश लगेगा। कुल मिलाकर एक सख्त तथा कानूनप्रिय पुलिस अधिकारी के रूप में में चर्चित नये एएसपी से नगर व क्षेत्र की कानून व्यवस्था में और सुधार होगा।
निवर्तमान एएसपी डा जगदीश चन्द्र ने खासकर नशेबाजों के विरूद्ध एक अभियान चलाकर तमाम नशे के सौदागरों को गिरफ्त में लेकर वाहवाही लूटी थी। एएसपी राजेश भट्ट के आने के बाद इस नशे के खिलाफ इस अभियान को और गति मिलेगी। नये एएसपी संभवतः मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।