Breaking News

काशीपुर : नशे की लत ने बनाया दोस्त का कातिल, दो परिवार हुये बरबाद, एएसपी ने किया अंकित हत्याकांड का खुलासा

अंकित हत्याकांड का खुलासा करते एएसपी डा जगदीश चन्द्र

काशीपुर । नशे की लत ने दो मित्रों के बीच ऐसी खाई पैदा कर दी कि एक ने दूसरे का कत्ल कर दिया। और दोनों ही परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच गये। बीती 19 दिसंबर को बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल के निकट मिले एक शव का खुलासा करते हुए एएसपी डा जगदीश चन्द्र ने आज अपने कार्यालय में यह दास्तान सुनायी।

एएसपी ने बताया कि काशीपुर के टीचर्स कालोनी निवासी अंकित शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा तथा दानिश पुत्र बदरुद्दीन के बीच घनी मित्रता थी। अंकित दानिश के घर में ही परिवार के साथ किराये पर रहता था। बाद में उसने मकान बदल लिया। लेकिन दोनों की दोस्ती बरकरार रही। अंकित का दानिश के घर आना जाना था यहाँ तक कि दानिश के रिश्तेदारों से भी अंकित का काफी मिलना जुलना था। इस बीच अंकित को नशे की लत लग गयी। उसके साथ दानिश भी नशे की लत का शिकार हो गया। इस बात को लेकर दानिश की पत्नी उससे नाराज रहने लगी। पर दानिश नशे की लत नहीं छोड़ पाया।

पुलिस हिरासत में दानिश ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़ कर अपने मायके चली गई। जहाँ अंकित भी जाने लगा और उसने यह बात फैला दी कि उसके दानिश की पत्नी से उसके अवैध संबंध हैं। जब यह बात दानिश को पता चली तो उसने मन बना लिया कि वह अंकित को बर्बाद कर देगा। एएसपी डा जगदीश चन्द्र ने बताया कि घटना वाले दिन दानिश ने अंकित को नशे के इंजेक्शन लेने के लिए प्रिया मॉल के पीछे बुलाया। जहाँ उसने पहले अंकित को नशे के इंजेक्शन लगाये और जब वह नशे में हो गया तो ईंट से उसके सिर व चेहरे पर वार किये। इस बीच अंकित ने भी संघर्ष किया तब दानिश ने अपने चाकू से गर्दन और चेहरे पर वार कर उसे मार दिया। एक प्लास्टिक की रस्सी से उसके शव को खींचकर खजूर के पेड़ के पास छोड़कर वहाँ से भाग गया।

एएसपी ने बताया कि कि सीसीटीवी फुटेज देखकर इस घटना का पर्दाफाश पुलिस टीम ने किया। उन्होंने बताया कि कि अभियुक्त दानिश का कहना था कि उसका इरादा जान से मारने का नहीं था। घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा 2500 रुपये तथा उनके एएसपी की ओर से 1500 रूपये का पुरस्कार दिया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-