हल्द्वानी । पाले की वजह से फिसलकर भाजपा सांसद अजय भट्ट की गाड़ी पहाड़ी टकरा गई। हालांकि सासंद इस दुर्घटना में सकुशल हैैं।
सांसद अजय भट्ट की गाड़ी बृहस्पतिवार को धारी ब्लाक के पदमपुरी बाजार से गुजर रही थी। तभी वहां सड़क में पाला होने के चलते गाड़ी पहाड़ी से जा टक्कराई।
वाहन में सवार सांसद अजय भट्ट सहित चार लोग बालबाल बचे। बाद में सांसद अजय भट्ट को दूसरे वाहन से ओखलकांडा के जोस्यूड़ा ग्राम पंचायत को रवाना कर दिया गया। वह ओखलकांडा सही सलामत पहुंच चुके हैं। सांसद अजय भट्ट जोस्यूड़ा में मोटर मार्ग का शुभारंभ करने जा रहे थे।