रामनगर । रामनगर में बैलपड़ाव के पास एक स्कूली बस पलट गई जिसमें नौ बच्चों समेत 10 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी बच्चे राजस्थान के एक स्कूलके बताए जा रहे हैं। ये सभी अपने अध्यापकों के साथ नैनीताल घूमने जा रहे थे। बस में सवार शिक्षक के मुताबिक बस काफ़ी तेज गति से चलाने की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसा दोपहर डेढ़ बजे के आसपास का है।
जानकारी के अनुसार बस बैलपड़ाव के नजदीक गैबुआ में हुई। राजस्थान के मथरा सिटी से माहेश्वरी पब्लिक स्कूल से 79 छात्रों का एक टूर नैनीताल भ्रमण के लिये जा रहा था। इससे पहले वह हरिद्वार से घूमकर आये थे। दो बसें साथ साथ चल रही थी कि एक बस जैसे ही बैलपड़ाव के निकट गैबुआ में पुरानी चौकी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही वहाँ छात्रों में चीख पुकार मच गई। तत्काल स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकाला। सभी घायल बच्चों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया है।