Breaking News

ब्रेकिंग : कोतवाल के निलंबन की संस्तुति, लोगों ने शव रखकर लगाया जाम, कारोबारी की हत्या पर गुस्से में नागरिक

हल्द्वानी। प्रापर्टी डीलर व व्यवसायी भूपेंद्र चंद्र पांडे उर्फ भुप्पी की हत्या के बाद आज लोगों ने उनका शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। लोग और मृतक के परिजन एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव से कोतवाल विक्रम राठौड़ के निलंबन और आरोपी गौरव गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। एसएसपी सुनील कुमार मीणा द्वारा कोतवाल विक्रम राठौड़ के निलंबन की संस्तुति के बाद प्रदर्शनकारी माने और दोपहर साढ़े बारह बजे  के आसपास शव को सड़क से उठाया।

उनका कहना है कि पुलिस की ढिलाई से हमलावरों के हौसले बुलंद हो गए। लोगों का आरोप था कि यदि पुलिस समय से कार्रवाई करती तो भुप्पी पांडे की जान बच सकती थी। पुलिस हमेशा समझौता करने का दबाव बनाती रही।

 बता दें कि कि रविवार को हल्द्वानी शहर के बीचों बीच स्थित सिंधी चौराहे पर दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट हुई और एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या भी उस समय हुई जब चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद थे।

मंगलपड़ाव चौकी भी कुछ फासले पर थी और कोतवाली महज 550 मीटर दूर। संडे की छुट्टी और धूप खिली होने के कारण भीड़भाड़ थी। इसलिए भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर भागने की कोशिश में दिखे। बेखौफ हमलावरों ने जिस अंदाज में वारदात की, उससे हर कोई हैरान रह गया।

चश्मदीदों के मुताबिक  सिंधी चौराहे के सामने सौरभ और गौरव गुप्ता ने भुप्पी की स्कूटी को रोक लिया। सिंधी चौराहे पर दोपहर लगभग 12:35 बजे दोनों भूपेंद्र पांडेय को गाली दे रहे थे। एक व्यक्ति हाथ में असलहा पकड़े था और फायर झोंक रहा था। तीन फायर करने के बाद जब साढ़े पांच फीट का व्यक्ति जमीन पर गिरा तो हमलावर ने दो गोलियां उसके सिर पर मारीं। गोलियों की ताबड़तोड़ आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई। खरीदारी कर रहे लोग गलियों में दुबक गए।

इस बीच, ट्रैफिक पुलिस के जवान हमलावर को रोकने के लिए भागे मगर हमलावर ने एक गोली हवा में चला दी। गोली चलते ही ट्रैफिक पुलिस के जवान और अन्य लोग पीछे हट गए। दोबारा फायर करने पर जब असलहे से गोलियां नहीं चलीं तब ट्रैफिक पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ लिया। इसके बाद एक पिकप वाहन को रोका गया और लहूलुहान व्यक्ति को लादकर अस्पताल भेजा गया। 

हत्याकांड के बाद घटनास्थल के आसपास अफरातफरी का माहौल हो गया। दुकानदारों ने आनन फानन में दुकानों के शटर गिरा दिए। व्यापारियों ने बताया कि इस घटना के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-