Breaking News

काशीपुर : डीएम से एक घंटे बात होने के बाद भी नहीं जान पाया कि सामने मंत्री बैठा है, हरक ने मीडिया सेंटर कार्यालय के शुभारंभ पर किये अपने अनुभव साझा

काशीपुर मीडिया सेंटर कार्यालय का शुभारंभ करते हरक सिंह रावत

विनोद भगत

काशीपुर । प्रदेश के वन, पर्यावरण और श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने आज काशीपुर में पत्रकारों के बीच अपनी राजनीतिक यात्रा उत्तराखंड आंदोलन और देश की आजादी से लेकर आज तक मीडिया की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।

मौका था काशीपुर मीडिया सेंटर के कार्यालय के शुभारंभ का। जहाँ हरक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आये थे।पत्रकारों के बीच हरक पूरी तरह सहज महसूस करते हुए खुलकर बोले। बसपा सुप्रीमो मायावती से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के मंत्रिमंडल में रहने के दौरान के अनुभव साझा करते उन्होंने राजनीति के बदलते दौर के साथ मीडिया में आ रहे परिवर्तन पर भी अपने विचार प्रकट किए।

उन्होंने कहा कि यदि मीडिया अपनी भूमिका नहीं निभाता तो आजादी के आंदोलन और उत्तराखंड राज्य आंदोलन सफल नहीं हो पाते। हालांकि तब से लेकर अब तक मीडिया का स्वरूप काफी बदल गया है। प्रिंट मीडिया से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया ने एक नई क्रांति का संचार किया है।उत्तर प्रदेश में मंत्री रहने के दौरान के मनोरंजक किस्से बयान करते हुए हरक सिंह रावत ने मौजूद लोगों को काफी हंसाया। हरक ने बताया कि जब वह उत्तर प्रदेश में मंत्री थे तो युवावस्था की वजह से अधिकारी धोखा खा जाते थे। एक बार तो वह किसी कार्यक्रम में गये थे तो एक घंटे तक डीएम और अन्य अधिकारी उनके साथ गेस्ट हाउस में चर्चा करते रहे। बाद में किसी अधिकारी ने पूछा कि मंत्री जी कब आयेंगे? इस पर वह चौंक उठे। जब अधिकारी को पता चला कि जिससे वह इतनी देर से बात कर रहे हैं वहीं हरक सिंह रावत यानी मंत्री हैं।

मुलायम सिंह यादव को लेकर भी उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। हरक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विधायक रहने के दौरान उन्होंने एक बार मुलायम सिंह से कह दिया कि जिस स्कूल में आप पढ़े हैं मैं उस स्कूल का प्रोफेसर रह चुका है। जिस पर मुलायम सिंह कुछ नाराज हुये तो उन्होंने समझाया कि ये सच शिकोहाबाद के जिस स्कूल से मुलायम पढ चुके हैं हरक उसी विद्यालय में प्रोफेसर बने थे।राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को दर किनार करते हुए हरक ने इस मौके पर मौजूद कांग्रेस विधायक आदेश चौहान और पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा की सराहना करते हुए कहा कि आदेश चौहान विधानसभा में जिस तरह से जसपुर क्षेत्र के विकास की बात करते हैं वह सराहनीय है।

उधर भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा की भी उन्होंने पीठ ठोकते हुए कहा कि काशीपुर के विकास को लेकर चीमा जी मुखर रहते हैं। यही कारण है कि एक ही विधानसभा से लगातार चार बार विधायक बनते आ रहे हैं।वन मंत्री ने काशीपुर में पत्रकारों का एक ही संगठन होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे प्रदेश में अपने आप में एक मिसाल है। जहाँ तमाम लोग अलग अलग संगठन बना रहे हैं वहीं काशीपुर के पत्रकारों की एकता देखकर उन्हें खुशी हासिल हुई है।

इस दौरान विधायक हरभजन सिंह चीमा, विधायक आदेश सिंह चौहान,पूर्व सांसद के सी बाबा, मेयर ऊषा चौधरी, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप,उद्यमी योगेश जिंदल, देवेंद्र जिंदल, संजीव जिंदल, पवन अग्रवाल, दीपक बाली, के पी सिंह, विकास जैन, राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, मुक्ता सिंह, दीपिका गुड़िया आत्रेय, विमला गुड़िया जी, सुरुचि सक्सेना, विमल गुड़िया, डॉ रवि सहोता, डॉ गुरपाल सहोता, छात्र संघ अध्यक्ष प्रीत ढींगरा, काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मेंद्र तुली, उमेश जोशी एड, संदीप सहगल एड, शैलेन्द्र मिश्रा एड,बंटी सक्सेना एड, मुजीब अहमद, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश मेहरोत्रा, पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, डॉ यूनुस चौधरी, डॉ बी के छाबड़ा, डॉ अरविंद शर्मा, मो आरिफ, पंकज टंडन, गीता चौहान, लवीश अरोरा, हिमांशु अरोरा, संजीव अरोरा कैप्टन, मनीष श्रीवास्तव, अनिल डावर, विनोद वात्सल्य, आनन्द वैश्य, कमल गुजराल बाबे, माजिद अली, शफीक अंसारी, सुखविंदर सिंह, डी पी जुयाल, प्रदीप जोशी, सुरेंद्र जीना, गुरविंदर कोहली, मनदीप सेठी, गुरुबख्श बग्गा, बबलू चौधरी, मोहन बिष्ट, अब्दुल कादिर, रजत सिद्धू , राघवेंद्र नागर जी, गुरविंदर चंडोक, संजय कश्यप, अमरपाल सिंह, विनीता चौहान, विनीत चौधरी, रिकी पोंटिंग, पुष्कर बिष्ट, सर्वजीत सिंह, कमलेश कुमार, डॉ तरुण सोलंकी, अपूर्व मेहरोत्रा, रवींद्र राणा, अरुण कुमार शर्मा, जगजीत हैप्पी, अम्बु चौबे, चेतन अरोरा, अमन बाली, संतोष मेहरोत्रा, पार्षद राजकुमार सेठी, अनीता काम्बोज, फिरोज हुसैन, सादिक हुसैन, बैशाली गुप्ता, मनोज जग्गा, मनोज बाली, रघुनाथ अरोरा, अमोल अग्रवाल, पुष्प अग्रवाल, अपूर्व जिंदल, शक्ति अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राम चन्द्र अग्रवाल एस डी एम सुंदर लाल तोमर, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चन्द्र, सी ओ मनोज ठाकुर, कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह, आदि मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

संसद में नोटों की गड्डियों का रहस्य@कभी लहराई गई तो अब…. वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this भारतीय संसद हर मामले में दुनिया की दूसरी सांसदों से अलग …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-