Breaking News

उदित राज को कांग्रेस ने बनाया अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता

@शब्ददूत ब्यूरो

नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व सांसद और दलित चिंतक उदित राज को कांग्रेस ने अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला की ओर से जारी बयान के अनुसार सोनिया गांधी ने उदित राज को प्रवक्ता नियुक्त करने को स्वीकृति प्रदान कर दी है। बता दें कि हाल के दिनों में उदित राज बीजेपी पर हमलावर रहे हैं और सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना भी करते रहे हैं।

इस साल लोकसभा चुनाव से पहले उदित राज कांग्रेस में शामिल हुए थे। गत लोकसभा में वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन जब इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने बीजेपी को अलविदा कह दिया। उदित की जगह हंसराज बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सिटिंग एमपी उदित राज की जगह बीजेपी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली से गायक हंसराज हंस को टिकट दिया था, और वह चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे। इसके बाद से उदित विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी और मोदी सरकार को घेरते रहे हैं।

कांग्रेस नेता उदित राज ने बीते दिन दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान खतरे में है और इसे बचाने के लिए एक जन-आंदोलन की जरूरत है। उन्होनें कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वंचितों के लिए आरक्षण केवल कागज पर ही रह जाएगा। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने निजीकरण, बेरोजगारी और ईवीएम में छेड़छाड़ के मुद्दे भी उठाए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-