ब्रेकिंग : भूकंप और बारिश से उत्तराखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त, बर्फबारी से पर्यटक हुये खुश
December 13, 2019650 Views
देहरादून । राज्य में जहाँ मैदानी इलाकों में दिन भर बारिश से व लोग हलकान रहे तथा अधिकतर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी चालू रहीं वहीं चमोली और रुद्रप्रयाग में शाम को 4 बजकर 57 मिनट पर भूकंप का झटके महसूस हुये। उधर लगभग पांच बजे उखीमठ से रुद्रप्रयाग तक भी तेज झटके महसूस हुए। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र चमोली में था।
चमोली में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। जबकि रुद्रप्रयाग में 2.5 मापी गई। भूकंप का झटका महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। इससे पहले 24 नवंबर और 8 दिसंबर और 6 दिसंबर को नाचनी में व 19 नवंबर को कुमाऊं के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है। बता दें कि चमोली भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में बार-बार भूकंप का आना बड़े खतरा साबित हो सकता है।
उधर पूरे राज्य में बीती रात से अनेक क्षेत्रों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। राज्य के कई जिलों में स्कूल बंद रहे। 14 दिसंबर को भी मौसम के मिजाज को देखते हुए स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।