काशीपुर । युवा कांग्रेस नेता शिवम शर्मा ने एक बयान

में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब विपक्ष में थे तब उन्होंने बलात्कार की घटनाओं पर मंच से तत्कालीन सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि बलात्कार की बढ़ रही घटनाओं से पूरी दुनिया में भारत की बेइज्जती हो रही है। प्रधानमंत्री ने तब कहा था कि सरकार बेखबर है। मां बहनों की सुरक्षा करने में नाकाम है।
शिवम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रेप वाले बयान पर माफी मांगने का सवाल ही नहीं है। आज सत्ता में बैठी भाजपा को देश में महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और शोषण की घटनाये नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंने इसे भाजपा का दोगलापन बताया।