काशीपुर । जेल रोड पर अज्ञात वाहन ने एक वृद्धा को कुचल दिया जिसकी उपचार के दौरान राजकीय चिकित्सालय में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मौ किला निवासी 75 वर्षीय महिला चन्द्रावती पत्नी काले सड़क के किनारे बैठी थी कि सुबह साढ़े आठ बजे एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। मौके पर पहुंचे सीपीयू कर्मियों ने वृद्धा को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गया।