काशीपुर । भीड़ के सामने लोहे के डंडे से पीटकर निर्ममता से एक बेजुबान को मौत के घाट उतार दिया गया। आप सोच रहे होंगे कि यह समाचार सिर्फ सनसनी के लिए है तो ऐसा नहीं है। दरअसल मौ रहमखानी में एक कुतिया तारा नाम की कुछ दिनों से बीमार थी। उसके पिछले हिस्से में कुछ समय पहले चोट लग गई थी। दर्द की वजह से वह आने जाने वालों पर हमला कर रही थी।
जब कुछ लोगों को इस बात की सूचना मिली तो उसका इलाज करवाने के नाम पर कोई आगे नहीं आया। बाद में उसे मारने की योजना बनायी गयी। आमतौर पर पागल हो चुके या बीमार जानवर को कोई दवाई देकर मारा जाता है। पर यहाँ जो तरीका अपनाया गया वह निर्ममता की सीमा को पार कर गया। निरीह और बीमार कुतिया को दो लोगों ने एक हैंडपंप से बांध दिया और फिर लोहे के डंडे से उसे पीट पीट कर मार दिया गया। उस वक्त वहां तमाम लोगों की भीड़ लग गई।