Breaking News

हैदराबाद एनकाउंटर: तेलंगाना में भाजपा के पार्टी प्रवक्ता बोले- ‘हम बनाना स्टेट नहीं’

हैदराबाद एनकाउंटर पर भारतीय जनता पार्टी दो भागों में बंटती नजर आ रही है। तेलंगाना भाजपा की तरफ से कहा गया है कि राज्य की एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते उसने सरकार और पुलिस से कहा है कि वो 26 साल की पीड़िता से रेप के आरोपियों के एनकाउंटर के मामले में मीडिया को बताए। तेलंगाना भाजपा के प्रवक्ता के कृष्ण सागर राव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ‘गैंगरेप और हत्या एक जघन्य अपराध है और बीजेपी इसकी निंदा करती है…और एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते पार्टी ने राज्य सरकार पर दबाव बनाया है कि वो आरोपियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करे। भारत एक बनाना राज्य नहीं है…भारत में संविधान और कानून है। किसी अपराध पर राजनीति सही उदाहरण सेट नहीं करती है। तेलंगाना सरकार और डीजीपी को तुरंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाना चाहिए…एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते भाजपा उस समय अपना रिएक्शन देगी जब पुलिस अधिकारियों का बयान सामने आएगा।’

हालांकि इधर दूसरे अन्य कई भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर तेलंगाना पुलिस को बधाई दी है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मैं हैदराबाद पुलिस और उस नेतृत्व को बधाई देता हूं जिन्होंने पुलिस को यह करने की इजाजत दी। हम सभी जानते हैं कि यह वो देश है जहां बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है।’ भाजपा सांसद लोकेट चटर्जी ने भी इस मुठभेड़ पर बधाई संदेश लिखा है।

इस मुद्दे पर अब तक लोगों की भी अलग-अलग राय भी सामने आई है। कुछ पूर्व अधिकारियों ने कहा है कि पुलिस विभाग ने सहीं काम किया है। हालांकि कुछ अन्य पूर्व पुलिस अधिकारी और वकीलों का ऐसा मानना है कि ऐसे एनकाउंटरों का परिणाम भविष्य में बुरा होता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-