Breaking News

तो कर देंगे बंद वोडाफोन-आईडिया: बिड़ला

नई दिल्ली। देश के जाने माने उद्योगपति ने कुमार मंगलम बिड़ला ने आर्थिक सुस्ती के बीच टेलीकॉम सेक्टर को राहत देने की मांग की है। कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यदि सरकार ने एजीआर के मामले में राहत नहीं दी उनके पास दुकान बंद करने के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा।

बिड़ला ने कहा कि सरकार की तरफ से आर्थिक राहत नहीं मिलने की स्थिति में वोडाफोन-आइडिया दिवालिया होने की तरफ बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह कहानी का अंत होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई कंपनी नहीं होगी जो इस तरह का पैसा (एजीआर) तीन महीने के भीतर दे सकती है।

कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि मैं समझता हूं कि जब निक ने वह बयान दिया था, तब सरकार काफी कुछ करने के बारे में सोच रही थी। सरकार को इस बात का अहसास था कि दूरसंचार क्षेत्र के लिए स्थिति कितनी जटिल है और पूरा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम ही इस पर टिका है।

बिड़ला ने जीएसटी दरों में कटौती करने की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि सरकार को अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाने होंगे। यदि जीएसटी दरों को 15 फीसदी से कम कर दिया जाता है तो यह बड़ी मदद होगी। उन्होंने कहा कि जीडीपी मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4.5 फीसदी पर आ गई है।

आरबीआई ने जीडीपी के पूर्वानुमान को 6.1 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। मौजूदा परिदृश्य में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार आने में 18-20 महीने का समय लगेगा। बिड़ला ने आरसीईपी में भारत के शामिल नहीं होने के निर्णय का स्वागत किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-