विनोद भगत
काशीपुर । पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने हैदराबाद रेप कांड के आरोपियों को मुठभेड़ में मारे जाने को तर्कसंगत समाधान बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरूष प्रधान समाज में कुछ लोगों ने इतने वीभत्स कुकृत्य किये हैं जिसके परिणामस्वरूप ऐसे समाधान जरूरी हो जाते हैं।
श्री रावत आज देर शाम यहाँ कुंडेश्वरी स्थित एच एस मैमोरियल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आये थे। इस दौरान शब्द दूत से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि आज समाज में कुछ विकृत मानसिकता वाले लोगों ने ऐसे कुकृत्य किये हैं जिसकी वजह से हम महिलाओं के सामने शर्मिंदा हो रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि इस तरह की मुठभेड़ से न्याय व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। जबाव में श्री रावत ने जोर देकर कहा कि इन परिस्थितियों में ये मुठभेड़ तर्कसंगत है। यही होना चाहिए।
विधानसभा में भाजपा विधायकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जबाव में मंत्रियों के घिरने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि यहाँ पक्ष विपक्ष का सवाल नहीं है। इससे जाहिर होता है कि विधायक सजग हो रहे हैं। और ये अच्छी परंपरा है।
गन्ना किसानों के बारे में हरीश रावत ने सरकार को घेरते हुये कहा कि सरकार द्वारा तोल केंद्र न खोले जाने से किसान अपना गन्ना कम दाम पर बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसानों का शोषण हो रहा है। इसके लिए उन्होंने उपवास भी रखा। हरीश रावत को उपवास वाले बाबा की संज्ञा दिये जाने पर उन्होंने चुटकी ली कि मैं तो गेरूवा वस्त्र भी पहनने को तैयार हूँ।
इससे पूर्व हरीश रावत के एच एस मैमोरियल पब्लिक स्कूल पहुंचने पर विद्यालय की प्रबंधक व नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती उमा वात्सल्य, पूर्व राज्यमंत्री विनोद वात्सल्य ने उनका स्वागत किया।