मथुरा। यहाँ भगवान श्रीकृष्ण आज भी महारास लीला करते हैं। यह आपने सुना होगा। लेकिन एक युवती इस महारास को लाइव देखने की लालसा में निधिवन में छिप गई। निधिवन के सेवादार ने समाजसेविका एवं पुलिस की मदद से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार पटना निवासी युवती (22) स्नातक पास है। उसने सोशल मीडिया और टीवी पर वृंदावन के निधिवन में भगवान राधाकृष्ण की लीलाओं को देखा तो उसके मन में इसका सच जानने के लिए वह वृंदावन चली आई।
वह मौका पाकर निधिवन में भगवान के रास को देखने के लिए छिप गई। जब निधिवन के सेवायत भीकचंद गोस्वामी ने युवती को देर रात निधिवन में देखा तो उसने डॉ.लक्ष्मीगौतम व पुलिस को सूचित किया।
इस पर पुलिस की मदद से युवती को निधिवन से बाहर किया। सेवायत भीकचंद गोस्वामी ने बताया कि मान्यता है कि आज भी निधिवन में भगवान राधाकृष्ण रास करते हैं, जो भी व्यक्ति रात में निधिवन में ठहरजाता है कि उसकी आखों की रोशनी चली आती है और वह बोलने योग्य नहीं रहता।