Breaking News

आईटीबीपी के जवान ने गुस्से में पांच साथियों की हत्या कर दी, हमलावर भी ढेर, दो घायल

शब्द दूत ब्यूरो

नारायणपुर। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर में एक बड़ी घटना हुई है। यहां पर इंडो-तिब्‍बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान आपस में ही भिड़ गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में छह जवानों की मौत हो गई है और दो घायल हैं। नारायणपुर के एसपी मोहित गर्ग ने इस घटना की आधिकारिक पुष्टि की है। अभी तक इस बात का पता नहीं लग सका है कि आखिर क्‍यों जवानों के बीच इस तरह की स्थिति बनी कि उनके ही साथियों की जान चली गई। हालांकि बाद में पता चला कि एक ही जवान ने गुस्से में यह हत्याकांड किया है। 
 

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर जिले के कडेनार गांव में स्थित आइटीबीपी के 45 वीं बटालियन के शिविर में जवानों के बीच गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी में पांच जवानों की मृत्यु हो गई है तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं।

सुंदरराज ने बताया कि शिविर में आईटीबीपी के एक जवान ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। बाद में हमलावर जवान को भी मार गिराया गया।पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जवानों के शव और घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है।उन्होंने बताया कि घटना के बाद नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। 

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक नारायणपुर जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर कड़ेनार इलाके में आईटीबीपी के जवानों नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात थे। हालांकि प्रारंभिक सूचना के आधार पर घटना की पुष्टि करते एसपी मोहित गर्ग ने बताया था कि बुधवार की सुबह कैंप में जवानों के बीच आपसी में गोलीबारी होने से छह जवानों की मौके पर मौत हो गई है। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि सिर्फ एक जवान की फायरिंग में ही बाकी जवानों की मौत हुई है।

जानकारी मिली है कि मरने वाले जवानों में शामिल कॉन्सेबल मसुदुल रहमान ने ही गुस्से में आकर फायरिंग शुरू की, जिसमें सभी जवान मारे गए। आखिर में रहमान ने खुद को भी गोली मार ली। एंटी नक्सल ऑपरेशन के एआईजी देवनाथ ने बताया कि जवान ने अपनी एके-47 से साथी जवानों पर गोली चलाई है। गोली चलाने वाला जवान भी मारा गया है। गोली चलाने के कारणों की जांच की जा रही है। उस समय की परिस्थितियों को देखने के बाद ही बताया जा सकता है कि जवान ने क्यों गोली चलाई। घायल जवानों को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में लाया गया है।

  इस दर्दनाक कांड   में मरने वाले जवानों के नाम कॉन्सटेबल महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम संदियार, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश हेड कॉन्सटेबल दलजीत सिंह, निवासी ग्राम जागपुर, जिला लुधियाना, पंजाब, कॉन्सटेबल मसुदुल रहमान, निवासी ग्राम बिलकुमरी, जिला नादिया, पश्चिम बंगाल, कॉन्सटेबल सुरजीत सरकार, निवासी ग्राम नॉर्थ श्रीरामपुर, जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल, कॉन्सटेबल बिश्वरूप महतो, निवासी ग्राम खुरमुरा, जिला पुस्र्लिया, पश्चिम बंगाल, कॉन्सटेबल बिजेस, निवासी ग्राम इरावाट्टोर, जिला कोझिकोड, केरल  तथा घायल जवान कॉन्सटेबल उल्लास, निवासी ग्राम पुलिमठ, जिला तिरूअनंतपुरम, केरल, कॉन्सटेबल सीता राम दून, निवासी ग्राम नायाबास, जिला नागौर, राजस्थान हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-