काशीपुर । वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती उमा वात्सल्य को प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सरिता आर्य ने काशीपुर महिला कांग्रेस का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
श्रीमती उमा वात्सल्य की नियुक्ति महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुष्मिता देव की संस्तुति पर की गई है। प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने काशीपुर महानगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में उमा वात्सल्य को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि उनके मनोनयन से काशीपुर में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
श्रीमती उमा वात्सल्य के मनोनयन पर नगर के तमाम कांग्रेसजनों ने उन्हें बधाई दी है।