काशीपुर। हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल दरगाह हजरत नयाज़ अली शाह बाबा (बोंगे शाह)बाबा और रहमत शाह बाबा के दरबार में रहमत शाह बाबा का 31 वा सालाना उर्स अल्ली खा स्थित आस्ताने में धूम-धाम से मनाए जाने की तेयारियो को पूरा कर लिया गया है। चार दिसंबर से शुरू हो रहे चार दिनों तक चलने वाले उर्स में पहले दिन बुधवार को देश विदेश के मशहूर खतीब अल्लामा मौलाना सगीर अहमद जोखनपुरी आवाम को खिताब करेंगे ।
दरगाह कमेटी के सदर अज्जू खा और सेकेट्री रफ़ी खान ने बताया कि उर्स में शिरकत करने को अजमेर दिल्ली,बदायूं, पिरान कलियर,मुंबई, राजिस्थान से लोग व मलंग दरगाह पहुंचना शुरू हो गए हैं। कमेटी के पदाधिकारियों ने क्षेत्र की जनता से अपील की है हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल दरगाह के उर्स में शामिल हो भाईचारे को बढ़ाने के साथ ही अपनी मनौती को पूरा करे।