Breaking News

फड़णवीस को सांसद अनंत हेगड़े ने फॉरवर्ड किया फर्जी मैसेज, पार्टी को देनी पड़ी सफाई

कर्नाटक के बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े के 40 हजार करोड़ रुपये के फंड वाले बयान पर बीजेपी बैकफुट पर है। मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी को सफाई देनी पड़ी गई। बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि हेगड़े को एक फॉरवर्ड मैसेज के जरिए गलत जानकारी मिली थी और यह झूठा मैसेज मुंबई में सर्कुलेट किया जा रहा था।

फडणवीस की तरफ से सफाई में कहा गया है कि उन्होंने सीएम पद पर रहते हुए इस तरह का कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है। फडणवीस ने कहा, “यह पूरी तरह से गलत है। मैं इसे सिरे से खारिज करता हूं। मैं फिर कहना चाहता हूं कि महाराष्ट्र सरकार का बुलेट ट्रेन में रोल सिर्फ जमीन अधिग्रहण का है। बुलेट ट्रेन ही नहीं किसी भी मियाद से महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार को (फंड) वापिस नहीं किया है। मैं मुख्यमंत्री था या कार्यवाहक मुख्यमंत्री था, ऐसे किसी भी समय मेजर पॉलिसी मेकिंग डिसिजन मैंने नहीं लिया है। ऐसी बयानबाजी को मैं सिरे से खारिज करता हूं। मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि जो सरकार है या उसका वित्त विभाग है, इस मामले में जांच करके सच्चाई सामने लाए।”

गौरतलब है कि अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले अनंत हेगड़े ने कहा था कि महाराष्ट्र से 40 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के लिए देवेंद्र फडणवीस को तीन दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया था। हेगड़े ने कहा, “आपको पता है कि हमारा आदमी 80 घंटे के लिए सीएम बना था। इसके बाद फडणवीस ने इस्तीफे दे दिया। क्या हमको पता नहीं था कि हमारे पास बहुमत नहीं है, फिर भी वह सीएम बने। यह सवाल हर कोई पूछता है। मुख्यमंत्री के पास करीब 40 हजार करोड़ रुपये थे। अगर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आते तो वे इन पैसों का नाजायज इस्तेमाल करते।”

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

नैनीताल :झील में कूदी महिला को नाव चालक ने किया रेस्क्यू,लोग कर रहे सराहना, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (17 सितंबर 2024) नैनीताल। एक महिला ने मानसिक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-