Breaking News

उत्तराखंड : ठंड को लेकर हरीश रावत ने सरकार पर हमला बोला, गैरसैंण में शीतकालीन सत्र पर आमने-सामने

मोहनरी । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गैरसैंण में विधानसभा सत्र को लेकर पूरी तरह से आक्रामक हैं। एक वीडियो जारी कर उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर फिर हमला बोला है। 

त्रिवेंद्र सरकार ने गैरसैंण में विधानसभा का शीतकालीन सत्र न बुलाने के पीछे तर्क दिया है कि बुजुर्ग विधायकों को गैरसैंण में ठंड लगेगी इसलिए वहां सत्र नहीं बुलाया जायेगा। यहां बता दें कि कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक इंदिरा ह्रदयेश ने इस मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार इस मामले में सरकार पर हमलावर हैं। चार दिसंबर को वह गैरसैंण में धरने पर बैठने जा रहे हैं।

उससे पहले हरीश रावत ने एक वीडियो अपने पैतृक निवास से जारी किया है। वीडियो में लेमन टी पीते हुए गेठी खा रहे हरीश रावत ने पहाड़ों की ठंड का वर्णन कर रहे हैं। हरीश रावत कह रहे हैं कि पहाड़ की गुनगुनी ठंड का अपना अलग ही आनंद है। वह इस ठंड के दौरान पहाड़ी क्षेत्र में रहेंगे और चार दिसंबर को गैरसैंण जायेंगे। हरीश रावत ने अब ठंड को सरकार के खिलाफ अपना हथियार बनाया है। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-