Breaking News

रामनगर : पिरूल से उत्तराखंड के 75 हजार लोगों को रोजगार मिल सकता है : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

नितेेश जोशी रामनगर से 

रामनगर ।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रामनगर में 95 करोड़ 45 लाख 36 हजार रूपये लागत की 39 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पिछली सरकार में पुल निर्माण कार्य के साथ ही अन्य विकास कार्य बाधित थे। जिन्हे पूरा करने के लिए सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोसी नदी पर बना पुल पीपीपी मोड में निर्मित होने वाला पहला पुल है। उन्होंने कहा कि जिम कार्बेट व नैनीताल शहर में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं, जिन्हें पुल के निर्माण होने से रामनगर में आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी तथा पर्यटक सुःखद व सफल यात्रा का अनुभव लेकर जायेंगे।  उन्होंने कहा कि ढेला के ग्रामीण क्षेत्रों को ईको सेंसिटिव जोन से बाहर किया है तथा भारत सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों के स्थान पर अन्य भूमि शामिल करने के लिए कहा है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आजीविका में सुधार के लिए किसान समूहों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है तथा योजना के अच्छे परिणाम प्राप्त होने पर किसानों के लिए अन्य आकर्षक योजनाएं भी चलाई जायेंगी।  पिरूल से बिजली बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिरूल एकत्र करने वाले व्यक्तियों को उद्यमियों द्वारा 2 रूपये प्रति किलो तथा वन विभाग द्वारा 1 रूपये प्रति किलो की दर से कुल 3 रूपये प्रति किलों प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के लगभग 75 हजार व्यक्तियों को पिरूल एकत्र करने में रोजगार प्राप्त हो सकता है।
मुख्यमंत्री  ने इस अवसर पर 50 करोड़ 69 लाख 14 हजार रूपये की धनराशि से निर्मित होने वाली 27 योजनाओं का भी शिलान्यास किया। 

कार्यक्रम में सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री मजहर नवाब नईम, पालिका अध्यक्ष हाजी मौहम्मद अकरम, ब्लाॅक प्रमुख रेखा रावत, आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल एवं सचिव माननीय मुख्यमंत्री राजीव रौतेला, डीआईजी जगत राम जोशी, मुख्य अभियंता डीके यादव, मुख्य नगर आयुक्त एवं कार्यक्रम मजिस्ट्रेट सीएस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी हरगिरी, ईंजीनियर महेन्द्र कुमार, रमेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चैधरी, वीरेन्द्र रावत, सत्य प्रकाश शर्मा, कमल किशोर, अमिता लोहनी, निर्मला रावत, राकेश नैनवाल सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-