काशीपुर । हैदराबाद की डा प्रियंका के रेप और हत्या को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में काशीपुर में महिलाओं ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित महिला कांग्रेस नेत्रियों ने इस जघन्य कांड को लेकर जमकर नारेबाजी की तथा दोषियों को फांसी देने की मांग की। इस अवसर महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि कब तक देश की महिलाओं के प्रति ऐसे जघन्य कांड होते रहेंगे। उन्होंने मोदी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा करने में असफल होने का आरोप लगाया। श्रीमती आर्य ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। जिस वजह से देशभर में महिलाओं के साथ अपराधिक घटनायें बढ़ रही है।
प्रदर्शन में श्रीमती विमला गुड़िया,श्रीमती उमा वात्सल्य श्रीमती इंदुमान श्रीमती अलका पाल श्रीमती गीता चौहान श्रीमती अजीता शर्मा के अलावा पूर्व राज्यमंत्री मुकेश मेहरोत्रा मोहित चौधरी समेत अनेक कांग्रेस नेता शामिल थे।