काशीपुर । झांसी पुलिस ने आज यहाँ घर से भागे प्रेमी युगल की तलाश में छापा मारा परंतु कुछ हाथ नहीं लगा। प्रेमी युगल पुलिस को चकमा देकर गायब हो गया।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश झांसी के थाना गरौठा से सब इंस्पैक्टर आर के सिंह कांस्टेबल रज्जन यादव तथा महिला पुलिस कर्मी आर पी पाल एक प्रेमी युगल की तलाश में काशीपुर आये थे। रवि शर्मा नामक युवक एक युवती के साथ बीती 15 नवंबर को फरार हो गया था। पुलिस को उनकी लोकेशन काशीपुर में मिल रही थी। इसी क्रम में आज झांसी पुलिस काशीपुर कोतवाली में पहुंची और अपनी आमद दर्ज करायी।
प्रेमी युगल की तलाश में पुलिस ने यहाँ आवास विकास में छापा मारा लेकिन प्रेमी युगल उनके हाथ नहीं लगा। संभवत प्रेमी युगल को पुलिस के आने की सूचना मिल गयी थी। बहरहाल पुलिस अभी फरार प्रेमी युगल की तलाश में लगी हुई है।