ब्रेकिंग : हाथी के हमले में रामनगर के शिक्षक की मौत
November 30, 2019460 Views
हाथी के हमले में राजकीय इंटर कालेज नेवलगांव, सल्ट अल्मोड़ा में कार्यरत पंपापुरी, रामनगर निवासी शिक्षक गिरीश चन्द्र पांडे की मौत हो गई है। चिमठा के पास टस्कर हाथी ने उन पर हमला किया है।वह बस से ड्यूटी पर जा रहे थे।