काशीपुर। बीसीसीआई की अंडर-19 कूच विहार ट्राफी के अंर्तगत उत्तराखंड व असम के मध्य चार दिवसीय मैच के पहले दिन असम टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए।
रामनगर रोड स्थित हाईलेंडर क्रिकेट एकेडमी में कूच विहार ट्राफी के अंतर्गत उत्तराखंड व असम के मध्य चार दिवसीय मैच शुरू हुआ। असम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन मौसम खराब होने के चलते मैच चाय के समय के बाद शुरू हुआ।
असम टीम के बल्लेबाज उत्तराखंड टीम की सधी गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके और पहले दिन का मैच समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए। जिसमें निविर डेका ने 4, विशाल शाह ने 12, निहार डेका 26 और दिनेश दास एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि शिवम मित्तल 8 रन और नासिर उल्ला 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं उत्तराखंड टीम के गेंदबाज इरफान व अंकित ने एक-एक और मोहित ने दो विकेट झटके।
मैच के अंपायर आनंद एम ओवलेकर, निखिल मैनन व मैच रेफरी डी.मुखर्जी रहे। जबकि स्कोरर शक्ति सिंह व शमी रहे। इस मौके पर अपेक्स मैंबर दीपक मेहरा, संजय ठाकुर, शैलेश कुमार, लीला कांडपाल, कदीर खान, इकरार, बाबूल, किशन अनैरी आदि मौजूद थे।