मुंबई। ठाकरे परिवार से पहली बार उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की हैै। रााज्यपा भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वाजी ठाकरे ने शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में शपथ ली। उद्धव ठाकरे के बाद शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई एनसीपी कोटे से विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और छगन भुजबल तथा कांग्रेस के कोटे से बाला साहेब थोराट को शपथ दिलाई गई।
थोराट महाराष्ट्र विधानसभा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। कांग्रेस के नितिन राउत को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई हैै। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों दलों से 2-2 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है।
मलाड निवासी इकसठ वर्षीय व्यक्ति इस शपथ ग्रहण समारोह में बाला साहब ठाकरे की वेशभूषा में आये थे।