एसटीएफ ने मौरंग–गिट्टी लदे वाहनों को पास कराने के नाम पर मिलीभगत और रिश्वत लेने के आरोपों की पुष्टि की है।
@शब्द दूत ब्यूरो (02 जनवरी 2026)
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई करते हुए लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ को निलंबित कर दिया है। एसटीएफ की जांच में अवैध वसूली और सांठगांठ की पुष्टि होने पर परिवहन विभाग के विशेष सचिव केपी सिंह ने यह आदेश जारी किया।
निलंबित अधिकारियों में लखनऊ के एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल, रायबरेली के एआरटीओ अंबुज और फतेहपुर की पुष्पांजलि मित्रा शामिल हैं। इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें झांसी के उपपरिवहन आयुक्त केडी सिंह जांच अधिकारी बनाए गए हैं। एसटीएफ ने मौरंग–गिट्टी लदे वाहनों को पास कराने के नाम पर मिलीभगत और रिश्वत लेने के आरोपों की पुष्टि की है। इससे पहले भी कई दोषी कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है और कई जिलों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal