@शब्द दूत ब्यूरो (17 दिसंबर 2025)
ऋषिकेश। ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की जान चली गई। यह हादसा पीएनबी सिटी गेट के पास रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार से आ रही एक एक्सयूवी-500 कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आ रही एक्सयूवी-500 कार (संख्या यूके07 एफएस 5587) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक (संख्या एचआर 58 ए 9751) से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों युवक वाहन के अंदर ही बुरी तरह फंस गए। हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे चारों युवकों के शव बाहर निकाले। इसके बाद सभी शवों को एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी भेजा गया। हादसे के चलते कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा।
मृतकों में धीरज जायसवाल (30 वर्ष) पुत्र दीनबंधु जायसवाल, निवासी चंद्रेश्वर नगर, दुर्गा मंदिर रोड, ऋषिकेश
हरिओम (22 वर्ष) पुत्र अरविंद कुमार, निवासी हनुमान मंदिर, गुमानीवाला, ऋषिकेश
जबकि अन्य दो मृतकों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
