Breaking News

काशीपुर :स्टेशन रोड के जलभराव से मिलेगी राहत, महापौर दीपक बाली ने आधुनिक तकनीक से बनने वाली पुलिया निर्माण का किया शिलान्यास

@शब्द दूत ब्यूरो (17 दिसंबर 2025)

काशीपुर। स्टेशन रोड पर बरसात और सामान्य दिनों में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या से जल्द राहत मिलने वाली है। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने बीती रात स्टेशन रोड पर आधुनिक तकनीक से बनने वाली पुलिया के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल एक पुलिया का निर्माण नहीं, बल्कि शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली इस सड़क को स्थायी समाधान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

महापौर दीपक बाली ने बताया कि पिछले कई वर्षों से स्टेशन रोड पर भारी जलभराव होता रहा है, जिससे दुकानदारों, राहगीरों और आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। बरसात के समय नाले का पानी सड़क के ऊपर से बहकर आसपास के इलाकों में फैल जाता था। नगर निगम के इंजीनियरों से विचार-विमर्श के बाद यह स्पष्ट हुआ कि जब तक यहां क्रॉसिंग नहीं डाली जाती, तब तक इस समस्या का समाधान संभव नहीं है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में इस कार्य को इसलिए नहीं किया जा सका क्योंकि पारंपरिक तरीके से निर्माण करने पर करीब डेढ़ महीने तक ट्रैफिक रोकना पड़ता, जो शहर के लिए संभव नहीं था। स्टेशन रोड शहर की प्रमुख और व्यस्ततम सड़क है। इसी चुनौती को देखते हुए नगर निगम ने नई फैब्रिकेटेड तकनीक अपनाने का निर्णय लिया, जिसका उपयोग आजकल बड़े फ्लाईओवर निर्माण में भी किया जा रहा है।

महापौर ने बताया कि फैब्रिकेटेड ब्लॉक्स को गाजियाबाद में पहले से तैयार कराया गया है। ये पत्थर नहीं बल्कि मजबूत कंक्रीट ब्लॉक्स हैं, जिन्हें मौके पर लाकर असेंबल किया जाएगा। इस तकनीक की मजबूती पारंपरिक निर्माण के समान ही है, लेकिन समय की बचत इसमें सबसे बड़ा लाभ है। जहां यह कार्य सामान्य तौर पर डेढ़ महीने में पूरा होता, वहीं अब इसे मात्र चार दिनों में पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 16 से 20 तारीख के बीच सीमित समय के लिए ट्रैफिक प्रबंधन किया जाएगा। दो दिनों में एक साइड की क्रॉसिंग डाली जाएगी, जिससे ट्रैफिक चलता रहेगा, और अगले दो दिनों में पूरा कार्य समाप्त कर दिया जाएगा। इस दौरान प्रयास रहेगा कि आम जनता को न्यूनतम असुविधा हो।

महापौर दीपक बाली ने यह भी स्पष्ट किया कि इस पुलिया के निर्माण से राधे साहब बिल्डिंग से आगे स्टेशन रोड पर जलभराव की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पूरे शहर के लिए तैयार किए गए 560 करोड़ रुपये के व्यापक ड्रेनेज प्लान की जानकारी दी, जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनाया गया है। इस योजना के पहले चरण में किटिया नाला, कैबिया नाला और लक्ष्मीपुर माइनर सहित संबंधित छोटे-बड़े नालों का सुधार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अगले चरण में यह नाला क्रॉसिंग के बाद सीधा टांडा तिराहे की ओर जाएगा, जिससे आबादी वाले क्षेत्रों के बीच से गुजरने वाला पानी भविष्य में समस्या नहीं बनेगा। इस परियोजना को मार्च तक पूर्ण करने की योजना है, जिसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही धनराशि भी जारी होगी। सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी के माध्यम से यह कार्य कराया जाएगा।

महापौर ने कहा कि आज से इस पुलिया का कार्य विधिवत शुरू हो गया है और चार दिनों के भीतर इसे पूरा कर लिया जाएगा। यह कार्य काशीपुर शहर के विकास और वर्षों पुरानी समस्या के समाधान की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

Check Also

देहरादून :₹87.50 करोड़ की सरकारी वसूली पर सवाल: तहसीलदार के ‘आउट ऑफ टाउन’ होने से टली कार्रवाई, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे गंभीर प्रश्न

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (15 दिसंबर 2025) देहरादून। उत्तराखंड सरकार द्वारा सुभारती …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-