Breaking News

काशीपुर :ओरिसन स्कूल कुंडेश्वरी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 400 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

@शब्द दूत ब्यूरो (16 दिसंबर 2025)

काशीपुर। ओरिसन स्कूल, कुंडेश्वरी काशीपुर में सर्वोदय हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सहयोग से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। शिविर का उद्घाटन स्कूल मेंटर्स श्रीमती उमा वात्सल्य एवं  विनोद वात्सल्य ने दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। करीब 400 से अधिक लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई, जिनमें आम नागरिकों के साथ छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं विद्यालय स्टाफ शामिल रहे। सभी को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं दीं। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अबसर अहमद एवं फिजिशियन डॉ. पवन सिंह ने मरीजों की जांच कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया। इसके साथ ही रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी एवं पीएफटी जैसी महत्वपूर्ण जांचें भी निःशुल्क की गईं।

इस अवसर पर स्कूल मेंटर श्रीमती उमा वात्सल्य ने कहा कि समाज के प्रति जिम्मेदारी केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक करना भी आवश्यक है। वहीं विद्यालय के एमडी श्री नितिन वात्सल्य ने कहा कि ओरिसन स्कूल सदैव समाजहित में कार्य करता आया है और इस शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकीं।

विद्यालय के प्रिंसिपल/डायरेक्टर डॉ. आर.एस. तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है और ऐसे शिविर समय रहते जांच कराकर गंभीर बीमारियों से बचाव का अवसर प्रदान करते हैं।

विद्यालय प्रबंधन एवं सरवोदय हॉस्पिटल की टीम के इस संयुक्त प्रयास की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। शिविर में उपस्थित लोगों ने इस सराहनीय पहल के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Check Also

रामभक्ति का महाप्रसाद: अयोध्या की सीता रसोई में प्रतिदिन 40 हजार, पर्वों पर 60 हजार से अधिक श्रद्धालु कर रहे प्रसाद ग्रहण, शब्द दूत की खास वीडियो रिपोर्ट देखिए

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (15 दिसंबर 2025) अयोध्या। अयोध्या स्थित रामलला का …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-