Breaking News

फर्जी बलात्कार मुकदमे से वसूली करने वाला गैंग बेनकाब, दरोगा निकला सरगना, देखिए वीडियो

इस कार्रवाई को आम लोगों के लिए न्याय की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए एसपी ने कहा कि इससे न केवल अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है, बल्कि खाकी की छवि को भी मजबूती मिलेगी।

@शब्द दूत ब्यूरो (15 दिसंबर 2025)

अमरोहा। जिले में पुलिस ने एक बड़े आपराधिक गैंग का खुलासा करते हुए चौंकाने वाली सच्चाई सामने लाई है। आम लोगों को झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलने वाले इस गिरोह का सरगना खुद पुलिस का दरोगा निकला। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि गैंग का सरगना हापुड़ के सिंभावली थाने में तैनात दरोगा नितिन कुमार वर्मा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक पीआरडी जवान, दो हिस्ट्रीशीटर और एक महिला शामिल हैं। आरोपियों के पास से 20 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

एसपी के अनुसार, इस गिरोह का भंडाफोड़ गजरौला पुलिस ने संभल निवासी नईम की शिकायत पर किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि दरोगा नितिन कुमार वर्मा ने उसे झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर सवा लाख रुपये वसूल लिए थे। मामले की जांच के बाद पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

इस कार्रवाई को आम लोगों के लिए न्याय की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए एसपी ने कहा कि इससे न केवल अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है, बल्कि खाकी की छवि को भी मजबूती मिलेगी।

Check Also

देहरादून :₹87.50 करोड़ की सरकारी वसूली पर सवाल: तहसीलदार के ‘आउट ऑफ टाउन’ होने से टली कार्रवाई, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे गंभीर प्रश्न

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (15 दिसंबर 2025) देहरादून। उत्तराखंड सरकार द्वारा सुभारती …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-