Breaking News

भवाली: दो नाली की लीज पर बनी मस्जिद ने कब्जाए 43 नाली सरकारी जंगल! प्रशासन–वन विभाग की भूमिका पर उठे सवाल

@शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025)

नैनीताल/भवाली। नैनीताल जनपद के भवाली क्षेत्र में भूमियाधार रोड पर स्थित मस्जिद को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त जांच में पता चला कि जहां 1924 में मात्र दो नाली पाँच मुट्ठी (5016 वर्गफुट) जमीन लीज पर दी गई थी, वहीं अब मस्जिद परिसर 45 नाली से अधिक क्षेत्र में फैल चुका है। यानी लगभग 43 नाली सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की पुष्टि के संकेत मिल रहे हैं।

स्थानीयों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद राजस्व और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। जांच में पाया गया कि मस्जिद के चारों ओर विशाल परिधि दीवार खड़ी कर दी गई है और पूरा परिसर नगर पालिका के दस्तावेज़ों में 45 नाली दर्ज दिखाया गया है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि 2 नाली लीज की भूमि 45 नाली कैसे बन गई? इसी बिंदु पर प्रशासन व वन विभाग की भूमिका पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं कि आरक्षित वन क्षेत्र में इतनी बड़ी संरचनाएं और विस्तार कैसे संभव हुआ।

वन विभाग के अनुसार, मस्जिद के लिए दी गई पुरानी लीज कई वर्ष पहले ही समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद परिसर का दायरा लगातार बढ़ता गया। अब इस पूरे मामले में प्रशासनिक स्तर पर जांच तेज हो गई है।

डीएम नैनीताल ललित मोहन रयाल ने बताया कि –
“मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। यह देखा जा रहा है कि यह विस्तार कब-कब और किस तरह बढ़ा। डीएफओ को समस्त भू-अभिलेख और पुरानी लीज संबंधी दस्तावेज़ों के साथ विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।”

सूत्रों के अनुसार, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने भी इस प्रकरण में नैनीताल प्रशासन से सीधी बात की है।

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा है—
“सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी धार्मिक संरचनाओं को हटाया जा रहा है। देवभूमि के सांस्कृतिक स्वरूप को किसी भी स्थिति में बदलने नहीं दिया जाएगा। भूमियाधार जंगल की इस मस्जिद मामले की विधिक जांच की जा रही है।”

फिलहाल नैनीताल जिले में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण और धार्मिक संरचनाओं को लेकर प्रशासनिक जांच और दस्तावेज़ खंगालने की कार्रवाई जारी है।

Check Also

बासी कढ़ी में फिर उफान लोकायुक्त की मांग अन्ना हजारे फिर आमरण अनशन पर लेकिन….

🔊 Listen to this   न हंसिए न झुंझलाइए, केवल मुस्कराइए, क्योंकि एक पुरानी कहावत …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-