Breaking News

काशीपुर बार एसोसिएशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस:चुनाव व क्रिकेट मैच को लेकर विवाद थमा , नोटिस वापस, वार्षिक आम सभा 17 दिसंबर को, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (11 दिसंबर 2025)

काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल ही में उपजे विवाद, कारण बताओ नोटिस, चुनावी कार्यक्रम और क्रिकेट टूर्नामेंट सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे ने बताया गया कि कुछ अधिवक्ताओं द्वारा पूर्व में अमर्यादित व्यवहार किए जाने के कारण उन्हें अनुशासन बनाए रखने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस प्राप्त करने के बाद अधिवक्तागण ने बार एसोसिएशन को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया और खेद व्यक्त किया।
स्पष्टीकरण से संतुष्ट होकर बार एसोसिएशन ने सभी अधिवक्ताओं के विरुद्ध जारी कारण बताओ नोटिस को समाप्त करने का निर्णय लिया।

एसोसिएशन ने यह भी घोषणा की कि वार्षिक आम सभा (AGM) दिनांक 17 दिसंबर 2025 को सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही बार एसोसिएशन का वार्षिक बजट भी आज जारी कर दिया गया।

अध्यक्ष ने कहा कि बार एसोसिएशन की गरिमा बनाए रखने हेतु जो भी आवश्यक कदम होंगे, भविष्य में भी उठाए जाएंगे। एसोसिएशन का उद्देश्य सभी अधिवक्ताओं को एकजुट रखना और समाजहित में बेहतर कार्य करना है।

Check Also

मंदिर में दर्शन को जा यात्रियों की बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 22 अन्य घायल, पीएम मोदी ने शोक जताया, दो लाख की राहत मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा

🔊 Listen to this प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही क्षणों में मोड़ पार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-