@शब्द दूत ब्यूरो (11 दिसंबर 2025)
भोपाल। काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित 4 दिवसीय “Exposure Visit” के दूसरे दिन भोपाल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का अध्ययन किया। महापौर बाली ने सर्वप्रथम विश्वप्रसिद्ध प्राचीन विरासत स्थल सांची का भ्रमण कर वहां किए गए सौंदर्यीकरण, संरक्षण और प्रबंधन की कार्यप्रणाली को करीब से समझा। उन्होंने कहा कि सांची में अपनाई गई सुव्यवस्थित विकास मॉडल से कई महत्वपूर्ण सीखें मिलीं, जिनका उपयोग काशीपुर के नगर विकास में किया जा सकता है।
इसके पश्चात महापौर दीपक बाली नगर निगम भोपाल पहुँचे, जहां महापौर मालती राय और नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। काशीपुर की ओर से उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक पहचान ऐपण कला भेंट कर महापौर बाली ने उनका सम्मान किया। उन्होंने भोपाल नगर निगम द्वारा किए गए सत्कार के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
दिन के अगले चरण में महापौर बाली ने स्मार्ट सिटी भोपाल का विस्तृत भ्रमण कर वहां चल रही विकास परियोजनाओं, तकनीकी नवाचारों और सार्वजनिक सुविधाओं के प्रबंधन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम, वेस्ट मैनेजमेंट, डिजिटल सर्विस इंटीग्रेशन जैसी पहलों की सराहना की और कहा कि इन सफल मॉडलों का अध्ययन काशीपुर के भविष्य के शहरी विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा।
महापौर दीपक बाली ने बताया कि इस एक्सपोज़र विज़िट का उद्देश्य उत्तराखण्ड के शहरों में आधुनिक, सुगम और नागरिक हितकारी व्यवस्था विकसित करना है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
