Breaking News

भोपाल में शुरू हुआ उत्तराखण्ड शहरी विकास नवाचारों का 4 दिवसीय एक्सपोजर विजिट :काशीपुर महापौर दीपक बाली निभा रहे हैं विशेष भूमिका

@शब्द दूत ब्यूरो (10 दिसंबर 2025

भोपाल /काशीपुर। उत्तराखंड के यशस्वी एवं दूरदर्शी युवा हृदय सम्राट मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों के तहत शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित 4 दिवसीय “Exposure Visit” प्रशिक्षण कार्यक्रम का भोपाल स्थित आर एस वी पी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में हुआ शुभारंभ हो गया जिसमें काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विशेष भूमिका निभाई और दीप प्रज्वलन में भाग लिया। इस विज़िट का उद्देश्य शहरी विकास से जुड़े विभिन्न नवाचारों एवं योजनाओं का अध्ययन कर उन्हें उत्तराखण्ड के नगर निकायों में प्रभावी रूप से लागू करना है।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में आर एस वी पी अकादमी के निदेशक सचिन सिन्हा, एटीआई नैनीताल के प्रोग्राम डायरेक्टर मनोज पांडेय, उत्तराखण्ड स्टेट मिशन मैनेजर (स्वच्छ भारत मिशन) मनोज पांडेय, रुद्रपुर नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, प्रशिक्षण संचालक नेहा भारतीय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, शहरी विकास निदेशालय कालिका प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

एक्सपोज़र विज़िट में उत्तराखण्ड के विभिन्न नगर निगमों और नगर निकायों से आए जनप्रतिनिधि व नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी भी शामिल हुए। इनमें काशीपुर के महापौर दीपक बाली ऋषिकेश के महापौर शम्भू पासवान, नगर पालिका चंपावत की अध्यक्ष प्रेमा पांडे, लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, डीडीहाट नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल, पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, तथा तपोवन नगर पंचायत अध्यक्ष विनीता देवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी स्वच्छता प्रबंधन, शहरी योजनाकरण, आधुनिक तकनीकों, स्मार्ट सॉल्यूशंस और सफल शहरी मॉडल्स की कार्यप्रणाली का अध्ययन करने के साथ-साथ स्थलीय भ्रमण भी करेंगे ताकि उत्तराखण्ड के नगर क्षेत्रों में बेहतर शहरी विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

महापौर दीपक बाली ने बताया कि इस कार्यक्रम से उत्तराखंड के शहरों को बेहतर बनाने में बहुत मदद मिलेगी और यह अध्ययन कार्यक्रम शहरों के विकास में मिल का पत्थर सिद्ध होगा जिसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  को मिलेगा क्योंकि उन्ही की दूरदर्शी सोच के चलते यह प्रतिनिधिमंडल भोपाल और इंदौर के अध्ययन और भ्रमण पर आया है।

Check Also

मंदिर में दर्शन को जा यात्रियों की बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 22 अन्य घायल, पीएम मोदी ने शोक जताया, दो लाख की राहत मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा

🔊 Listen to this प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही क्षणों में मोड़ पार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-