अचानक आए झटकों से लोगों में हल्की दहशत देखी गई और कई लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक किसी तरह की जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं है।
@शब्द दूत ब्यूरो (30 नवंबर 2025)
चमोली। रविवार सुबह चमोली जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप सुबह 10:27:07 बजे (IST) आया, जिसका केंद्र 30.19° N अक्षांश और 79.48° E देशांतर पर स्थित था। भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर बताई गई है।
अचानक आए झटकों से लोगों में हल्की दहशत देखी गई और कई लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक किसी तरह की जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं है।
विशेषज्ञों के अनुसार चमोली क्षेत्र संवेदनशील भूकंपीय ज़ोन में आता है, जिसके चलते यहां समय-समय पर हल्के झटके महसूस होते रहते हैं। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
