Breaking News

अद्भुत और खतरनाक :पोंछा लगाते समय बीबी ने किया कुछ ऐसा, कमरे में घुसने से पहले ही पति की थम गई सांसें!, देखिए वीडियो जो हो रहा है वायरल

@शब्द दूत ब्यूरो (24 नवंबर 2025)

घर की रोजमर्रा की सफाई भी कभी-कभी ऐसा मोड़ ले सकती है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती। कुछ ऐसा ही हुआ जब बीबी ने पोंछा लगाते समय एक अनोखा ‘कारनामा’ कर दिया—और पति दरवाज़े पर ही ठिठक गया।

जानकारी के मुताबिक, महिला कमरे की सफाई में इतनी तल्लीन थी कि पोंछा लगाते-लगाते उसने कमरे के बीचों-बीच  एक ऐसा निशान छोड़ दिया, जिसे देखकर पति का दिल धक से रह गया। दूर से उसे वह निशान किसी ‘चेतावनी’ या ‘खतरे के सिग्नल’ जैसा दिखा। पति ने जैसे ही अंदर कदम रखने की कोशिश की, उसकी नजर फर्श पर पड़े लाल गोल निशान पर पड़ी और वह वहीं रुक गया।

कुछ सेकंड तक स्थिति को समझने की कोशिश के बाद पति को एहसास हुआ कि यह कोई खतरे का संकेत नहीं बल्कि पोंछा लगाते समय बीबी द्वारा दरी को कुर्सी के साथ ऐसे लगा दिया जैसे कोई खतरनाक डरावनी आकृति बन गयी। अब ऐसा पत्नी ने जान बूझकर किया या अनजाने में ऐसा हुआ ये तो पता नहीं चला पर पोंछे के बाद कमरे के फर्श पर दाग लगने से बच गये। अक्सर पोंछा लगाते समय पति-पत्नी के बीच की नोंक-झोंक भी होने से बच गई।

घटना घर में हंसी का माहौल बना गई। बीबी ने हंसते हुए पति से कहा—“ये है पोंछा का असली इफ़ेक्ट!”
पति ने भी राहत की सांस लेते हुए जवाब दिया—“कमरे से ज्यादा मैं तो तुम्हारे पोंछे से डर गया था!”

सोशल मीडिया पर यह किस्सा मज़ाक का विषय बना हुआ है और लोग इसे ‘आज की सबसे रिलेटेबल घरेलू कहानी’ बता रहे हैं।

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-