Breaking News

 काशीपुर :द्रोणा सागर टीले पर वन विभाग की बड़ी कामयाबी! एक और तेंदुआ पिंजरे में कैद, इलाके में दहशत के बीच राहत की सांस, देखिए वीडियो  

@शब्द दूत ब्यूरो (21 नवंबर 2025)

काशीपुर। द्रोणा सागर स्थित पौराणिक टीले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। लोगों की शिकायतों के बाद वन विभाग द्वारा लगाया गया पिंजरा आज फिर काम कर गया। सुबह-सुबह इलाके में घूम रहा एक तेंदुआ पिंजरे में फँस गया, जिससे स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है।

करीब 10–15 दिन पहले टीले के आसपास तेंदुए की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने पिंजरे लगाए थे। मौके पर पहुंचे पार्षद अनिल कुमार ने बताया कि कई दिनों से लोग तेंदुए की आवाजाही से भयभीत थे। वन विभाग की टीम लगातार इस क्षेत्र में गश्त कर रही थी और आज एक और सफलता हाथ लगी है।

सूत्रों की मानें तो टीले में अभी भी 4 से 5 तेंदुओं के होने की संभावना है। वन विभाग ने इलाके की निगरानी और बढ़ा दी है, ताकि बाकी तेंदुओं को भी पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा सके।

तेंदुए के डर से रात में लोग घरों से बाहर निकलने में भी घबराते थे, लेकिन वन विभाग द्वारा लगातार मिल रही सफलताओं से लोगों में अब सुरक्षा की भावना लौट रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए तेंदुए को सभी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।

फिलहाल टीले के आसपास वन विभाग का अभियान जारी है और टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं।

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-