@शब्द दूत ब्यूरो (17 नवंबर 2025)
देहरादून। कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए माननीय गणेश गोदियाल को आज देहरादून स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानपूर्वक शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने उन्हें भगवान परशुराम जी की तस्वीर भेंट कर उनके कार्यकाल के लिए शुभेच्छा व्यक्त की।
कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश महासचिव आनंद रावत ने भी गोदियाल को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित की।
इस मौके पर शिवम् शर्मा, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी (उत्तराखंड) एवं युवा जिला अध्यक्ष, अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा, उधम सिंह नगर ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व को सशक्त बनाने के लिए यह निर्णय महत्वपूर्ण है। उन्होंने भगवान परशुराम के आशीर्वाद की कामना करते हुए कहा— “जय श्री परशुराम”।
कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि गणेश गोदियाल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस संगठन नई ऊर्जा और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal